बाल्मीकि जयंति समारोह में जन स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल ने शिरकत की

Font Size

मेवात में पीने का पानी लाने के लिए सरकार ने ढाई सौ करोड खर्च करने को मंजूरी दी 

यूनुस अलवी

बाल्मीकि जयंति समारोह में जन स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल ने शिरकत की 2मेवात: हरियाणा सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल बृहस्पतिवार को नूंह कस्बा में पहुंचे। इस मौके पर यासीन मेव डिगरी कॉलेज के परिषर में महर्षि बाल्मीकी जयंति के मोके पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिर्कत की।  इस मौके पर जन स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त करते हुए कहा कि हमें वाल्मीकि जी के आदर्शो को जीवन में अपनाते हुए आगे बढना चहिए। उन्होंने लोगों को  सामाजिक सदभावना के साथ-साथ जीवन जीने एवं आगे बढने की प्रेरणा दी, उनकी प्रेरणा के अनुरुप ही वाल्मीकि समाज ने आज देश में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज आज उनकी प्ररेणा व अपनी महेनत के बल बूते पर समाज की मुख्य धारा से जुड गया है। हरियाणा सरकार सभी महापुरुषों की जयंती अपने खर्चे से बना रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के सभी वर्गो के लोगों को एक साथ लेकर चल रही है। 
 
  बाद में उनहोने पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ कहा कि मेवात में पीने का पानी लाने के लिए उनकी सरकार ने करीब ढाईसौ करोड रूपये खर्च करने को मंजूरी दी है। वहीं उन्होने गुडगांव में नगर पार्षदों द्वारा भाजपा ज्वाईन करने पर कहा कि इससे भाजपा का कुनबा बढ रहा है। वहीं उन्होने दादुपुर नवली नहर के निर्माण पर कहा कि उस नहर के निर्माण शुरू किऐ जाने पर लोगों ने स्वागत किया है।
 
    इस मौके पर मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए जिला  स्तरीय,ब्लॉक स्तरीय सेमीनार स्कूल स्तर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो बच्चों को सम्मानित भी किया। जिनमें जिला स्तर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल खां राजकीय सी.सै.स्कूल घासेड़ा,द्वितीय स्थान वर्षा राजकीय कन्या सी.सै.स्कूल फिरोजपुर झिरका व तृतीय स्थान आरती यादव राजकीय सी.सै.स्कूल मौ. अहीर ने प्राप्त किया तथा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मौसीम आहोरी मॉडल सी.सै.स्कूल रेवासन,द्वितीय स्थान सीमा राजकीय हाई स्कूल मानूवास व तृतीय स्थान नेहा राजकीय कन्या सी.सै.स्कूल फिरोजपुर झिरका ने प्राप्त किया। 
 
  इस मौके पर एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, नगराधीश गजेंद्र सिंह, तहसीलदार नूंह बस्तीराम, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, एमडीए के चैयरमैन खुर्शीद राजाका, नगरपालिका चैयरपर्सन सीमा सिंगला, जाहिद हुसैन, सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता व स्कूली बच्चें मौजूद रहें।  

You cannot copy content of this page