सात माह बाद अमेठी जा रहे राहुल की यात्रा में जिला प्रशासन ने अडंगा लगाया

Font Size

दशहरा के कारण सुरक्षा देने से किया इनकार 

अमेठी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब सात महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाना चाहते हैं। बताया जाता है कि अमेठी के लिए राहुल गांधी का यह दौरा 4 से 6 अक्टूबर तक होना है, लेकिन अमेठी जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को इसकी अनुमति नहीं दी है.  कांग्रेस पार्टी को इस सम्बन्ध में लिखित पत्र भेजा गया है . इसमें जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को किसी भी तरह की सुरक्षा देने से साफ इनकार कर दिया है। डीएम योगेश कुमार के अनुसार अमेठी जिले में मूर्ति विसर्जन दशहरे के पांचवें दिन करने की प्रथा है। इसलिए  5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन होना तय है और पूरे जिले में 896 मूर्तियों का विसर्जन किया जाना है। 

 

इस स्थिति में जिला प्रशासन और पुलिस पर सुरक्षा का बहुत ज्यादा दबाव है। इस जिले की कुछ फोर्स दूसरे जिले में भी भेजी गई है।  ऐसे में अगर राहुल गांधी आएंगे तो उन्हें सुरक्षा दिया जाना संभव नहीं है। खबर है कि डीएम ने इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आए पत्र का लिखित जवाब दिया है। पत्र में साफ़ कहा गया है कि अगर राहुल गांधी 4 से 6 अक्टूबर के बीच अमेठी आएंगे तो जिला प्रशासन उन्हें सुरक्षा देने की स्थिति में नहीं होगा। 

You cannot copy content of this page