राजकोट: गुजरात दौरे के अंतिम दिन जेतपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जम कर निशाना साधा . उन्होंने कहा कि जेटली ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. आशंका व्यक्त की कि पूरे देश का जबर्दस्त नुकसान होने वाला है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर आम लोगों की दुर्दशा को नजरंदाज करने और कुछ लोगों के हित का ख्याल रखने का भी आरोप लगाया. उन्होंने इसके लिए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की टिप्पणी का जिक्र किया जिन्होंने अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है.
पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा ने ‘अब मुझे बोलने की जरूरत है’ शीर्षक अपने आलेख में लिखा, “वित्त मंत्री (अरुण जेटली) ने अर्थव्यवस्था में जो गड़बड़ की है, उसके खिलाफ मैंने अब भी नहीं बोला तो मैं अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन नहीं कर पाऊंगा.” उन्होंने दावा किया कि भाजपा के लोग डर से आवाज नहीं उठा रहे हैं.
इससे पहले, सुंदरनगर जिले में चोटिला के निकट आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सिन्हा के लेख के हवाले से मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा. गांधी ने गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी दिन कहा, “मैंने आज वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा का एक आलेख पढ़ा. उन्होंने लिखा है कि मोदी जी और जेटली जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था का विनाश कर दिया. यह मेरे विचार नहीं हैं बल्कि यह भाजपा नेता की राय है.”
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में इसी साल विधान सभा चुनाव होना है. इसलिए यहाँ की राजनीति अभी से गरमाने लगी हबी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि “श्री सिन्हा यह भी लिखा है कि भाजपा नेता जानते हैं कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है, फिर भी कोई बोलने को तैयार नहीं है, क्योंकि वे मोदी जी से डरे हुए हैं.” गांधी ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है क्योंकि भाजपा सरकार आम लोगों की बात नहीं सुनती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए गांधी ने कहा कि “यह इसलिए हुआ है क्योंकि भाजपा सरकार ने किसानों, युवाओं, श्रमिकों, कारोबारियों और महिलाओं की कभी सुनी ही नहीं, जो इस देश को चलाते हैं. भाजपा के लोग केवल कारोबारियों की सुनते हैं और इसके बाद लोगों से अपने ‘मन की बात’ करते हैं.”