पटौदी स्थित लघु सचिवालय के मेगा जॉब फेयर में 351 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन

Font Size

गुरुग्राम, 7 सितंबर। मण्डल रोजगार कार्यालय द्वारा आज गुरुग्राम के पटौदी स्थित लघु सचिवालय में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 11 कंपनियों द्वारा 836 बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 351 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन किया गया। आज आयोजित यह मेगा जॉब फेयर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। 

पटौदी के एसडीएम रविन्द्र यादव ने बताया कि आज आयोजित मेगा जॉब फेयर में लगभग 1500 प्रार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कंपनियों द्वारा आज 485 प्रार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया जिनका बाद में कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। 

श्री यादव ने कहा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति के लिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। मेगा जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्द्ेश्य से ज्यादा से ज्यादा निजी क्षेत्र की कंपनियों से संपर्क किया गया। रोजगार मेले के दौरान मंडल रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने वहां उपस्थित सैकड़ों युवकों को जानकारी दी कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में साक्षात्कार के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन मुख्य तैयारियों के साथ इंटरव्यू देना चाहिए ।

मंडल रोजगार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मोर ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, फै्रशर व तकनीकी योग्यता जैसे- आईटीआई व डिप्लोमा पास प्रार्थियों द्वारा भाग लिया गया। आज लघु सचिवालय में प्रार्थियों की भारी भीड़ प्रात: 9 बजे से ही जुटना शुरू हो गई और देखते ही देखते प्रार्थियों की संख्या बढक़र 1500 हो गई। उन्होंने कहा कि प्रार्थियों की संख्या को देखते हुए मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा जल्द ही एक और रोजगार मेला लगाया जाएगा। 

आज आयोजित मेगा रोजगार मेले में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, ओरिंएट क्राफ्ट, इंटेल नेट ,हिन्दुस्तान वैलनेस, ग्रोफर्स, बीसीबी बैंक,मॉडर्न कैरियर सैंटर(एमसीसी) सिकंदरपुर,  ओमेक्स ऑटो, जेबीएम, एलकैमिनो सॉफ्टवेयर, एफसीसी रिको, नव भारत फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लि. तथा जी4एस सहित 11 नामचीन कंपनियों ने भाग लिया। 

You cannot copy content of this page