हरकोफैड पंचकूला द्वारा जिला गुरूग्राम में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन 

Font Size

गुरुग्राम, 7 सितंबर। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि0 (हरकोफैड) पंचकूला द्वारा स्कूली छात्र – छात्राओं को सहकारी आन्दोलन से जोडऩे एवं जागरूक करने के उदेश्य से आज ‘युवा उत्थान में सहकारिताओं की भूमिका’’ विषय पर राजकीय उच्च विद्यालय, 4/8 मरला गुरूग्राम के सभागार में जिला स्तरीय सहकारी निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में जिला गुरूग्राम  के 15 विद्यालयों से 53 प्रतिभगियों ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, गुरूग्राम सतीश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च विद्यालय, 4/8 मरला गुरूग्राम की प्राचार्या सुमन चानना ने की। यह प्रतियोगिता शिक्षा अनुदेशक हरकोफैड के आयोजक अधिकारी मनोज कुमार गोयल की अगुवाई में आयोजित की गई।
सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, गुरूग्राम सतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य के जीवन में सहकारिता का बहुत महत्व है। सहकारिता के सहारे ही मनुष्य अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकता है। उन्होने प्रतिभगियों को विधार्थी जीवन में निरन्तर ऐसी प्रतियोगिताओ में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 
विद्यालय की प्राचार्या सुमन चानना ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहकारिता विभाग का धन्यवादा किया एवं ऐसी प्रतियोगिताएं भविष्य में भी आयोजित करवाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार गोयल ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियो का अभिवादन करते हुए हरकोफैड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से कार्य करते हुए अपने जीवनस्तर को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होने स्वच्छ भारत अभियान, पौधारोपण व सकारात्मक सौच जैसे विषय पर भी अपने विचार रखे।
आज आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शारदा इंटरनेशनल की इशिता भारद्वाज को मिला। दूसरे स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय 4/8 मरला गुरूग्राम की छात्रा नगमा रही जबकि तीसरा स्थान शारदा इन्टरनेशनल स्कूल की छात्रा अंजली पाण्डेय को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार एस0 डी0 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरूग्राम की छात्रा संध्या तथा राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर की छात्रा नीलम को मिला। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता प्रतिभागी को 1100 रूपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 700 रूपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 500 रूपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 200-200 रूपये की राशि का नकद पुरस्कार दिया गया। 

You cannot copy content of this page