निर्मला सीतारमण को बनाया रक्षा मंत्री और मुख्तार अब्बास को बनाया अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. इस फेरबदल के बाद मोदी सरकार में अब 27 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 37 राज्य मंत्री हैं. इस नए फेरबदल में भारत को
अब तक वाणिज्य मंत्रालय संभाल रहीं निर्मला सीतारमण को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया गया है, मार्च में मनोहर पर्रिकर द्वारा यह पद छोड़ने के बाद अरुण जेटली के पास रक्षा मंत्रालय का प्रभार था.
वहीं वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सुरेश प्रभु को दी गई है. वहीं स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया है. अभी तक वह कपड़ा मंत्रालय के साथ इस विभाग का प्रभार संभाल रही थीं.
इस कैबिनेट विस्तार में राज्यवर्धन सिंह राठौर को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक खेल मंत्रालय देख रहे विजय गोयल को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है.
ये हैं मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री-
राजनाथ सिंहः गृहमंत्रालय
सुषमा स्वराजः विदेश मंत्रालय
अरुण जेटलीः वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय
नितिन गडकरीः परिवहन, जल संसाधन, रिवर डेवलपमेंट, गंगा रिजुविनेशन
सदानंद गौड़ा- स्टैटिस्टिक्स और प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन
उमा भारती- पेयजल और सफाई
राम विलास पासवान- कंज्यूमर अफेयर्स, खाद्य और सार्वजनिक वितरण
मेनका गांधी- महिला एवं बाल विकास
अनंत कुमार- रसायन और उर्वरक, संसदीय मामलों के मंत्री
रवि शंकर प्रसाद- कानून, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
जेपी नड्डा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
अशोक गजपति राजू- उड्डयन मंत्रालय
अनंत गीते- हैवी इंडस्ट्रीज और पब्लिक एंटरप्राइजेस
हरसिमरत कौर बादल- फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज
नरेंद्र सिंह तोमर- ग्रामीण विकास, पंचायत राज और खनन मंत्रालय
चौधरी बीरेंदर सिंह- स्टील मंत्रालय
जुअल ओरम- ट्राइबल अफेयर्स
राधा मोहन सिंह- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
थावर चंद गहलोत- सामाजिक न्याय और एम्पॉवरमेंट
स्मृति ईरानी- कपड़ा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
डॉ हर्ष वर्धन- साइंस एंड टेक्नॉलोजी, भू विज्ञान, पर्यावरण, वन और क्लाइमेट चेंज
प्रकाश जावडेकर- मानव संसाधन मंत्रालय
धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, स्किल डेवलपमेंट
पीयूष गोयल- रेलव, कोल
निर्मला सीतारमण- रक्षा मंत्रालय
मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
इनके अलावा सरकार में 11 राज्य मंत्री और 37 राज्य मंत्री हैं. आइए जानते हैं कि सरकार में शामिल किए गए 9 नए चेहरों को कौन-कौन सी जिम्मेदारी दी गई है.
राज कुमार सिंह- ऊर्जा, नई और रिन्यूएबल एनर्जी के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
हरदीप सिंह पुरी- हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
अल्फॉन्स कन्नंतनम- पर्यटन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के राज्यमंत्री
शिव प्रताप शुक्ला- राज्यमंत्री, वित्त मंत्रालय
अश्विनी चौबे- राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
वीरेंद्र कुमार- राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास और माइनॉरिटी अफेयर्स
अनंत कुमार हेगड़े- राज्यमंत्री, स्किल डेवलपमेंट
गजेंद्र सिंह शेखावत- राज्यमंत्री, कृषि एंव किसान कल्याण
डॉ सत्यपाल सिंह- राज्यमंत्री, मानव संसाधन मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार