भारत और चीन दोनों ने अपनी अपनी सेना डोकलाम से पीछे हटाई

Font Size

नई दिल्ली : चीन और भारत के बीच डोकलाम को लेकर विवाद सुलझता नज़र आ रहा है. भारत और दोनों ही अपनी-अपनी सेना हटाने को तैयार हो गए हैं. लगभग तीन महीने से दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम में डटी हुई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रविश कुमार इस फैसले पर विदेश मंत्रालय का बयान ट्वीट किया है. इस घोषणा को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है क्योंकि भारत इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने के पक्ष में था, जबकि चीन भारत को लगातार युद्ध के लिए धमका रहा था.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देश अपनी सेनाएं डोकलाम से पीछे हटा रहे हैं.  मंत्रालय ने बताया गया है कि इस मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से हो रही बातचीत में भारत ने चीन को अपनी चिंताओं से वाफिक कराया जिसके बाद सेनाएं हटाने का फैसला हुआ है. 

भारत और चीन दोनों ने अपनी अपनी सेना डोकलाम से पीछे हटाई 2Raveesh Kumar 

 @MEAIndia

MEA Press Statement on Doklam Disengagement Understanding

View image on Twitter

 

You cannot copy content of this page