राम रहीम के 103 नाम चर्चा घरों को सेनेटाईज किया गया : डीजीपी

Font Size

बड़े पैमाने पर डंडे, लोहे के रोड, डीज़ल और पेट्रोल भरी बोतलें और तलवार बरामद

बोतल बम बनाने के सामान व प्लास्टिक बम के सामान भी बरामद       

पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी 

 
चंडीगढ़, 27 अगस्त: हरियाणाा के पुलिस महानिदेशक बी.एस.सन्धू ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा में कुल 103 नाम चर्चा घरों को अब तक सेनेटाईज किया गया है। 
 
यह जानकारी आज यहां पंचकूला में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सेनेटाइज किए गए नाम चर्चा घरों में गुरुग्राम में एक नाम चर्चा घर, फरीदाबाद में एक नाम चर्चा घर, पंचकूला में चार नाम चर्चा घर, अम्बाला में 13 नाम चर्चा घर, कुरूक्षेत्र में 10 नाम चर्चा घर, यमुनानगर में सात नाम चर्चा घर, करनाल में 10 नाम चर्चा घर, कैथल में 9 नाम चर्चा घर, पानीपत में 9 नाम चर्चा घर, रोहतक में एक नाम चर्चा घर, सोनीपत में दो नाम चर्चा घर, झज्जर में दो नाम चर्चा घर, भिवानी में तीन नाम चर्चा घर, हिसार में चार नाम चर्चा घर, हांसी में दो नाम चर्चा घर, फतेहाबाद में 17 नाम चर्चा घर, जींद में 6 नाम चर्चा घर, रेवाड़ी में दो नाम चर्चा घर शामिल हैं। 
 
उन्होंने बताया कि कैथल में 14 मोटरसाईकल और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया गया हैं  और एक बड़ा चाकू, एक तलवार और 18 गंडासियां बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला के नाम चर्चा घर से चार दोपहिया वाहन तथा एक कार भी बरामद की है। 
 
उन्होंने बताया कि इन नाम चर्चा घरों से कुल 104 डंडें, 48 लोहे की रोड़ें, 21 बोतलें डीजल, पैट्रोल और केरोसिन तेल, तलवार काटने के दो गैस कटर, तीन कुल्हाडियां, पांच दरांतियां, दो आरियां, दो कैंचियां, एक सूम्बा, एक बरमा, पांच खुरपे, तीन तश्तरियां, 2574 लाठियां/डंडा, 41 कस्सियां, एक डिंगा, पांच कट्टे दवाई मार्का रेहमत, पांच पेटी मार्का मिल्कन (15 बॉक्स), दो लिटर केरोसिन, दो बंडल रस्सी, 10 झाड़ू, पांच कट्टे पत्थर, एक सीसीटीवी कैमरा रिकार्डिंग, 24 छोटे चाकू और स्क्रू ड्राईवर, 6 कुल्हाडिय़ां, पांच लोहे की पाईप, एक ड्रिल मशीन बॉक्स, एक माईक वायरलेस, एक फीता, दो लोहे के कटर, एक हथौड़ा, एक एचपी लेपटॉप, एक लोहे की करनी, एक विडियो सिस्टम पाल सीपी प्लस, एक जिन्कसो एलईडी, तीन लोहे के ड्रम, 20 खाली शीशे की बोतलें, एक खाली प्लस्टिक केन, 20 लिटर केन, एक ऑयल पम्प, पांच तोंगली, 28 जैली, तीन गाइडल, एक विडियो सिस्टम (डीवीआर), 114 बिंडें, 454 लाठियां, 21 दरांतियां, चार कासोल, सात कुल्हाडिय़ां, दो बोतल डीजल (प्रत्येक में दो लिटर), एक बोतल पैट्रोल (दो लिटर), एक लिटर की प्लास्टिक बोतल, 6 पैट्रोल बक्से, एक लकड़ी का आरा, एक विरोधी तोडफ़ोड़ किट, 94 छाते, 66 मिर्ची स्प्रे, 150 डंडें, आठ हंसियां, 25 लोहे की पाईपें, 20 खुरपियां, दो ट्रालियां पत्थर, 43 डंडें, सात सरिया लोहा, एक प्लास्टिक पिस्टल, एक प्लास्टिक बोतल, एक लिटर थिनर, एक तलवार, सात कमछे, चार लाईटर, एक दरांत, लोहे की एक रेती, 200 मिर्ची पाउडर, 21 सरिया, एक ऑयरन रोड शामिल है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page