पंजाब में एक रेलवे स्टेशन को जलाने की कोशिश की
चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मिडिया से बातचीत में यह स्वीकार किया है कि रेप मामले के सजायाफ्ता राम रहीम के समर्थों को एक रेलवे स्टेशन जबकि दूसरी जगह पॉवर स्टेशन को जलाने की कोशिश की . उनके अनुसार उनेह पुलिस ने उन पर काबू पा लिया . आज तक चैनल के रिपोर्टर पर भी सिरसा में डेरा के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. उनकी गाडी को भी नुक्सान पहुँचाया है.
खबर है कि पंचकूला में इनकम टैक्स ऑफिस में भी राम रहीम के लोगों ने तोड़फोड़ किया है.
पंजाब के मलोट रेलवे स्टेशन को राम रहीम के समर्थकों ने आग लगाने की कोशिश की लेकिन वे नाकामयाब रहे. एक पेट्रोल पंप को भी जलाने की नुक्सान पहुंचाने की जानकारी मिली है.
दूसरी तरफ रिपब्लिक टी वी के ओ वी वेन को जला दिया गया है. डेरा के लोगों ने मिडिया पर भी हमला कर दिया .