मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले की अंतिम तारीख 14 अगस्त : रहीशा खान

Font Size

यूनुस अलवी 

 
मेवात ; हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन चौधरी रहीशा खान ने कहा है की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग में दाखिले की प्रकिर्या चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त है। जिन छात्रों ने अभी दाखिला नहीं लिया है वो 14 अगस्त तक कॉलेज में जाकर आवेदन कर सकता है। जो छात्र किसी कारणवस कॉलेज नहीं पहुँच पाएं वो www .mecw .ac .in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस बार मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिलों के लिए छात्रों का रुझान बहुत अच्छा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को अमली जामा पहनाते हुए हमने लड़कियों की फीस को मात्र 19,500  रूपये सालाना कर दिया है जिसका इलाके की लड़कियों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए। इसके अलावा हमारी बेटियां भारत सरकार से 25 हज़ार से 30 हज़ार तक की छात्रवृति हासिल कर सकती हैं।
हमने लड़कों की फीस को भी 39 हज़ार कर दिया है और वो भी भारत सरकार से 25 हज़ार से 30 हज़ार तक की छात्रवृति हासिल कर सकते हैं।

श्री रहीशा खान ने कहा की जल्द ही कॉलेज में यू पी एस सी, एस एस सी व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड कोचिंग सेण्टर की सुरुवात करने जा रहा है। जिसके लिए कमीटी गठित कर दी गई है । उम्मीद है की 15 अगस्त के बाद इस कोचिंग सेण्टर की शुरुआत हो जायगी। श्री रहीशा खान ने कहा की कई अन्य कोर्स भी इस साल से कॉलेज में शुरू होंगे जिनकी पर्किर्या भी पूरी हो चुकी है। अभी तक  219 दाखिले हो चुके हैं और उम्मीद है की सभी सीटों पर दाखिले की पूरी संभावना है। 

उन्होंने कहा की जल्द ही कुछ अन्य शिक्षा संबंधी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है और मेवात का कायाकल्प करने की पुरजोर कोशिस होगी।

Table of Contents

You cannot copy content of this page