नूंह-अलवर रोड पर दो सडक हादसों में सात लोगों की मौत

Font Size

: पहले हादसे में एक परिवार के पांच की मौत

: दूसरे हादसे में राजाका गांव के बाप बेटे की मौत

 

यूनुस अलवी

 
मेवात :   मेवात जिला के नूंह-अलवर रोड पर गांव नसीरबास के नजदीक सड़क हादसे में कार सवार लोगों की मौत हो गई जबकि 4 घायल जिनकों विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। सभी मरने वाले सभी मेलाबास सोहना के रहने वाले हैं। बृहस्पतिवार की सुबेह बालाजी से वापिस अपने गांव सोहना आ रहे थे जब गांव नसीरबास के नजदीक पहुंचे तो गुरूग्राम की ओर से तेज रफतार से आ रही एलपी ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी जिसमें जिसमे रविन्द्र,सन्तोष, लक्ष्मी, रजनी ओर सतीश राणा ड्राइवर की मौत हो गए। जबकि तीन साल का हर्ष, डेढ़ साल की पलक, ज्योति और मोनू घायल हो गए।
पुलिस ने एलपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एलपी को अपने कब्जे में ले लिया है तथा ड्राईवर की तलाश शुरू कर दी है।
 
वहीं दूसरी घटना मोहम्मदबास के पास घटी
गांव राजाका अकलीमपुर निवासी सद्दीक अपने बेटे के साथ मोटर साईकल से सवार होकर गांव में अपनी बेटी से मिलकर आ रहा था। जब वह मोहम्मदबास के नजदीक पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने डंफचर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नूंह-अलवर रोड पर दो सडक हादसों में सात लोगों की मौत 2

You cannot copy content of this page