हरियाणा पुलिस से अपराध रोकने की ट्रेनिंग लेगी इथोपिया पुलिस

Font Size
 
चण्डीगढ़, 28 जुलाई :  हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस.सन्धू से आज इथोपिया दूतावास के प्रथम सचिव  जेनेबे के साथ इथोपिया के संघीय प्रजातांत्रिक गणराज्य की संघीय पुलिस के महा-आयुक्त के सलाहकार  हेनेटा जीएम ने आज यहां उनके कार्यालय में भेंट की। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने उन्होंने हरियाणा पुलिस के ढांचागत और संचालनात्मक संगठन से सम्बंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। 
 
हरियाणा पुलिस और इथोपिया के पुलिस बलों के सम्बंध में अनुभवों को सांझा करने पर बेहतर बातचीत हुई। यह विचार-विमर्श पुलिस बलों के प्रशिक्षण, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, अपराधिक परिदृश्य विशेष रूप से घृणास्पद अपराध और मानव तस्करी पर केन्द्रीत रहा। इथोपिया के शिष्टमण्डल ने हरियाणा में निजी सुरक्षा ऐजन्सियों के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को जानने में गहरी रूचि ली, जिसके सम्बंध में उन्हें संक्षिप्त जानकारी दी गई। 
 
श्री हेनेटा ने हरियाणा पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की और पुलिस महानिदेशक, हरियाणा से दोनों देशों के पुलिस बलों के बीच बेहतर पद्धतियों का पारस्परिक आदान-प्रदान करने के लिए हरियाणा के पुलिस अधिकारियों का एक शिष्टमण्डल इथोपिया भेजने का अनुरोध किया। 
हरियाणा पुलिस की ओर से पुलिस महानिदेशक श्री बी.एस.सन्धू द्वारा श्री हेनेटा को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

You cannot copy content of this page