नवाज शरीफ को झूठ बोलने का रोग लग गया

Font Size

 इस्लामाबाद : लगता है पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को झूठ बोलने का रोग लग गया है. उनको पाकिस्तानी सेना ने झूठ बोलने व आतंक फैलाने का इंजेक्शन लगा दिया है . शायद इसी लिए ही उहोने एक बार फिर भारत पर निराधार आरोप लगाया है. शरीफ ने कहा कि  कश्मीर में भारत के जुल्मों का नतीजा उरी हमला है। उहोने कहा कि कश्मीर के लोग भारतीय सेना के अत्याचारों से गुस्से में हैं।

शरीफ ने सबूतों के बिना पाकिस्तान पर दोषारोपण करने का भारत पर आरोप लगाया . शरीफ ने लंदन में संवाददाताओं से कहा कि उरी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है. उल्लेखनीय है कि शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के बाद न्यूयार्क से आते समय लंदन में रुके थे। शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के जिम्मेदार ठहराकर गैरजिम्मेदाराना तरीके से व्यवहार किया।

 

You cannot copy content of this page