ए सी सी नियुक्तियां
भारतीय विदेश सेवा ,गुजरात-88 बैच के अधिकारी भरत लाल होंगे संयुक्त सचिव
अशोक मलिक, ऑर्ब्जवर रिसर्च फाउंडेशन के विशिष्ट फैलो राष्ट्रपति के प्रेस सचिव बनाये गए
नई दिल्ली : नव निर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 25 जुलाई को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे लेकिन उनके निजी स्टाफ व अधिकारियों की तैनाती अभी होने लगी है. एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दो वर्षों की आरंभिक अवधि के लिए हरियाणा कैडर के 78 बैच के सेवा निवृत्त आईएएस और वर्तमान में पब्लिक एंटरप्राइज सलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल की सिफारिश पर भारतीय विदेश सेवा ,गुजरात-88 बैच के अधिकारी भरत लाल की नियुक्ति राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव पद पर की गई है जबकि अशोक मलिक, ऑर्ब्जवर रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली के विशिष्ट फैलो को राष्ट्रपति का प्रेस सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन में फेर बदल की प्रक्रिया शुरू हो गयी.