‘ अर्न व्हाइल यू लर्न’ के लिए एक करोड़ 29 लाख मंजूर
चंडीगढ़, 11 जुलाई : हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कालेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई योजना ‘अर्न व्हाइल यू लर्न’ के तहत वर्ष 2017-18 के लिए एक करोड़ 29 लाख 39 हजार रूपए की राशि मंजूर की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा यह योजना विद्यार्थियों में पढ़ाई के दौरान ही काम करने की भावना पैदा करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत कॉलेजों के विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और कालेज कार्यालय के अन्य पार्ट टाइम कार्य अर्थात नौकरियां दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना को इसीलिए शुरू किया गया था ताकि जरूरत पडऩे पर विद्यार्थियों द्वारा सीखने के दौरान कमाई की जा सके और वे अपने दम पर अध्ययन जारी रख सकें। यह योजना छात्रों के बीच काम संस्कृति और आत्मविश्वास के विकास का अवसर प्रदान करती है। योजना के तहत वर्ष 2017-18 के लिए एक करोड़ 29 लाख 39 हजार रूपए की राशि मंजूर की गई है।