आई टी आई में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन

Font Size

5 जुलाई से 20 जुलाई, 2017 तक कर सकते हैं आवेदन 

 
चण्डीगढ़, 4 जुलाई  : हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने प्रदेश में स्थित सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2017-18 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। दाखिले के लिए आवेदन पत्र काउंसलिंग वैबसाइट www.itihry.com  पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। 
 
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने की अवधि 5 जुलाई से 20 जुलाई, 2017 तक है। पोर्टल पर प्रथम मैरिट सूची डालने तथा सीट आबंटन की तिथि 24 जुलाई, 2017 है। प्रथम दाखिले हेतु संस्थानों में मूल प्रमाणपत्रों की जांच तथा रिपोर्ट करने की अवधि 25 जुलाई से 28 जुलाई, 2017 तक है। 
 
उन्होंने बताया कि सत्र 2017-18 के  लिए दाखिला कुल चार ऑनलाइन काउंसलिंग चरणों में किया जाएगा। शेष दाखिला चरणों के कार्यक्रम का पूरा विवरण काउंसलिंग वैबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन काउंसलिंग से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची और दाखिले के लिए संस्थानवार उपलब्ध सीटों की सूचना भी वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की सुविधा के लिए दूरभाष नम्बर- 0172-4373355 पर हैल्पलाइन सेवा 5 जुलाई से दाखिला समाप्ति तक प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

You cannot copy content of this page