Font Size
नई दिल्ली :कार खरीदने का अच्छा मौका । इस समय कर कम्पनियाँ अलग-अलग मॉडल पर एक-एक लाख रुपये की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट छोटी गाड़ियों से लेकर सेडान गाड़ियों तक के मॉडल्स पर मिल रहा है। इसके जरिए कम्पनियाँ पुराने मॉडल्स तथा विक्रेताओं के इन्वेंटरी को साफ करना चाहती है। साथ ही साथ वे नए मॉडलस की मांग त्योहारों में पूरा करना चाहती हैं।
मारुती सुजुकी इंडिया
- स्विफ्ट तथा स्विफ्ट डिज़ायर :40,000 रुपये तक की छूट।
- आल्टो तथा वेगनआर :75,000 तक की छूट।
मारुती ने कहा है की डिस्काउंट को बाजार के हिसाब से तय तथा पेश किये गए हैं।यह डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस ,कॉर्पोरेट डिस्काउंट तथा सस्ते इन्शुरन्स के रूप में दिए जा रहें हैं।
ह्युंदई मोटर
- इओन :50,000 रुपये तक की छूट।
- आई 10:52,000 रुपये तक की छूट।
- ग्रैंड आई 10:91,000 रुपये तक की छूट।
- इलीट आई 20: 10,000 रुपये तक की छूट।
- एक्ससेंट :57,000 रुपये तक की छूट।
- वर्ना : 80,000 रुपये तक की छूट।
- सैंटा फी :1.50 लाख रुपये तक की छूट।
टाटा मोटर्स
- ज़ेस्ट :20,000 रुपये तक की छूट।
- सफारी :1 लाख तक की छूट।
निसान
- टेरेनो :80,000 रुपये तक की छूट।
- सन्नी :70,000 रुपये तक की छूट।
- माइक्रा :40,000 रुपये से 65,000 रुपये तक की छूट।
हौंडा कार्स इंडिया
- सिटी :49,000 रुपये तक की छूट।
- जैज़ :40,000 रुपये तक की छूट।
- मोबिलियो :1 लाख रुपये तक की छूट।
- एमजे :43,000 रुपये तक की छूट।
- सी-अर-वी :70,000 रुपये तक की छूट।