Font Size
चंडीगढ़, 17 जून : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक ने विद्यार्थियों के अनुरोध पर बी.फार्मेसी वार्षिक स्कीम के वर्ष 2003 से वर्ष 2009 तक एनरोल्ड विद्यार्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने का स्पेशल चांस दिया है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के एक प्रवक्ता ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि बी. फार्मेसी के केवल वार्षिक स्कीम के वर्ष 2003 से 2009 तक एनरोल्ड वे विद्यार्थी, जिनकी डिग्री पूरी नहीं हो सकी, उनको डिग्री पूरी करने के लिए यह स्पेशल चांस दिया गया है। सत्र 2010 से अब तक के विद्यार्थी इस स्पेशल चांस के पात्र नहीं होंगे। इस स्पेशल चांस के तहत 7000 रुपये प्रति परीक्षा शुल्क रहेगा। यह स्पेशल चांस केवल एक या एक से अधिक पेपर में री-अपीयर वाले विद्यार्थियों के लिए है, इंप्रूवमेंट करने के लिए नहीं है।
इस स्पेशल चांस की परीक्षा जुलाई-अगस्त 2017 में आयोजित की जाएगी और परीक्षा केन्द्र केवल रोहतक रहेगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
क्रमांक-2017