Font Size
कांग्रेस एवं जेडीयू ने कहा पाक आतंक का सरदार
नई दिल्ली : भारतीय विदेश राज्य मंत्री एम् जे अकबर ने पाक पीएम के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पाक ब्लैकमेल करने की नीति पर चल रहा है. बातचीत एवं बंदूक साथ-साथ नहीं चलते हैं. बुरहान बानी ऐसे स्वघोषित आतंकी संगठन का कमांडर था जो युएनओ से प्रतिबंधित है.
इधर देश की राजनितिक पार्टियों ने पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ के भाषण को झूठ की दीवार बताया है.
भाजपा प्रवक्ता नलिन ने कहा कि दुनिया यह अच्छी तरह जानती है पाक में ही आतंक का जखीरा है. आतंक को बढ़ावा देना पाक की सरकारी नीति है.पाक पीएम कि कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघिवी ने कहा कि पाक का सपना कभी पूरा नहीं होगा. इधर जेडीयू के नेता ने कहा कि पाक अब पूरी तरह नंगा हो चुका है कि आतंक कि दूनिया का वही सरदार है.