ऑनलाइन आवेदन की अन्तिक तिथि 19 जून
चंडीगढ़, 12 जून : हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग ने केन्द्रीकृत ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से तीन वर्षीय डिप्लोमा(इंजीनियरिंग) तथा दो वर्षीय डिप्लोमा(फॉर्मेसी) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए उम्मीदवार ने 35 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं या एसएससी परीक्षा उत्र्तीण की हो और गणित व विज्ञान विषयों में उत्तीर्ण हो। इसीप्रकार, फॉर्मेसी डिप्लोमा के लिए उम्मीदवार ने 35 प्रतिशत अंकों के साथ दस जमा दो (मेडिकल या नॉन मेडिकल) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
मूल दस्तावेजों सहित आवेदन सत्यापित करवाने होंगे
उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अर्हता परीक्षा की इंटर-से-मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन www.onlinetesthry.gov.in पर 19 जून, 2017 तक भरे जा सकते हैं। उम्मीदवार को अपने आवेदन में व्यक्तिगत विवरण योग्यता परीक्षा के अनुसार ही भरने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, उन्हें अपनी रंगीन फोटो व हस्ताक्षर का नमूना भी अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 200 रुपये होगा जिसे ऑनलाइन (डेबिट कार्ड) या ई-चालान से निर्धारित बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के बाद उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों सहित आवेदन सत्यापित करवाने के लिए 20 जून,2017 तक निर्र्धारित केन्द्र पर रिपोर्ट करनी होगी। वरिष्ठता या रेंक उन्हीं प्रार्थियों की तैयार की जाएगी जिनके आवेदन पत्र निर्धारित केन्द्र द्वारा सत्यापित होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु पहले दौर की काउंसलिंग के लिए www.techadmissionshry.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण, अपनी पसंद भरने तथा उसे लॉक करने की तिथि 29 जून, 2017 से 3 जुलाई, 2017 तक होगी। सीट आबंटन का परिणाम 4 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को आबंटित संस्थान में 6 से 10 जुलाई,2017 तक रिपोर्ट करनी होगी।
उन्होंने बताया कि फॉर्मेसी डिप्लोमा हेतु पहले दौर की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, अपनी पसंद भरने तथा उसे लॉक करने की तिथि 27 से 29 जून, 2017 तक होगी। सीट आबंटन का परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को आबंटित संस्थान में 4 से 6 जुलाई,2017 तक रिपोर्ट करनी होगी। इसीप्रकार, इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, अपनी पसंद भरने तथा उसे लॉक करने की तिथि 12 से 15 जुलाई, 2017 तक होगी। सीट आबंटन का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को आबंटित संस्थान में 19 से 21 जुलाई तक रिपोर्ट करनी होगी। फॉर्मेसी डिप्लोमा हेतु दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, अपनी पसंद भरने तथा उसे लॉक करने की तिथि 10 से 12 जुलाई, 2017 तक होगी। सीट आबंटन का परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को आबंटित संस्थान में 17 से 19 जुलाई तक रिपोर्ट करनी होगी।