Font Size
आस्ट्रेलिया के दौरे पर हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़
चंडीगढ़, 11 जून : हरियाणा में किसानों और उद्योगों की आय बढ़ाने के लिए आस्ट्रेलिया की पद्धति पर खेतों और उद्योगों को सीधे विश्वविद्यालयों के साथ जोड़ा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फसल का कोई भी उत्पाद खराब न हो।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, जो एक शिष्टमंडल के साथ आस्ट्रेलिया मेंं ला टरोब यूनिवर्सिटी के दौरे पर है, ने आज यह जानकारी दी ।
श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि यूनिवर्सिटी के उनके दौरे के दौरान शिष्टमंडल के सदस्यों को बताया गया कि आस्ट्रेलिया में खेत और कृषि आधारित उधोग सीधे यूनिवर्सिटीज से जुड़े हैं। ये यूनिवर्सिटीज किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान करती हैं और उद्योगों की जरूरतों के अनुसार बीज और औजार विकसित करती हैं। किसान भी उद्योगों की जरूरतों के अनुसार फसलों की पैदावार लेते हैं, इससे फसलों का कोई भी उत्पाद खराब न हो भी सुनिश्चित होता है और इसके परिणामस्वरूप सबकी आय में वृद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे ही मॉडल को अपनाना समय की जरूरत है। वैश्विक परिदृश्य के दृष्टिगत यूनिवर्सिटीज को उद्योग और किसानों के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।