रिजर्व सीटों पर अब सामान्य श्रेणी के 241 डाक्टरों की होगी भर्ती

Font Size

चंडीगढ़, 1 जून:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में अनुसूचित जाति और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों में आवेदक उपलब्ध न होने के कारण इन श्रेणियों के लिए नियत किए गए एचसीएमएस डॉक्टरों के 241 पदों को अनारक्षित और कैरी फॉर्वर्ड करने तथा चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
    हरियाणा में डॉक्टरों की कमी का मुख्य कारण इन श्रेणियों से सम्बंधित आवेदकों का उपलब्ध न होना है। 
बैठक में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग मीडिया विस्तार (ग्रुप बी) सेवा नियम, 1998 को संशोधित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।  
मंत्रिमंडल ने बीर फार्म हांसी, जिला हिसार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की 126 एकड़, 6 कनाल, 1 मरला भूमि को कृषि उद्देश्यों के लिए 20 नवम्बर, 2015 से 19 नवम्बर, 2020 तक पांच वर्षों के लिए 1331 रुपये प्रति एकड़ प्रतिवर्ष की दर से हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम (एचएलआरडीसी) को पट्टे पर देने का निर्णय भी लिया है।
बैठक में जिला नूंह में नगीना नोटकी तिजारा से राजस्थान सीमा तक 19.82 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सडक़ के निर्माण के लिए बातचीत के जरिए निर्धारित 60 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर अर्थात 36,37,500 रुपये से चार कनाल 17 मरला भूमि खरीदने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

You cannot copy content of this page