Font Size
: रोजे शुरू होते ही सब्जी और फलों कीमतों में बेतहाशा बढोतरी
यूनुस अलवी
मेवात: हर साल की भांति रमजान शुरू होने से पहले ही फल और सब्जियों पर मंहगाई अचानक बढ जाती है। इसकी मार सीधे रोजेदारों पर पडती है। रोजेदार इफ्तियार करने के लिये खजूर, केला, आम, तरबूज, खरबूजा, अनार सेब आलू बुखारा आदि का मेवात में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं रोजेदार अधिक्तर हरि सब्जी पसंद करते हैं। दुकानदार और आडती इसका फायदा उठाकर अचानक सब्जी और फलों के दामों में बढौतरी कर देते हैं। इसलाम धर्म के जानकारों का कहना है कि रमजान माह में आदमी जितना जायज खर्च करता है अल्लाह उसको 70 गुणा देता है। इसी आस्था के चलते लोग मंहगाई को भूल जाते हैं और रोजा वे शहरी के लिये जरूरत का सामान खरीदने में कंजूशी नहीं करते। वह दिगर बात है कि मंहगाई की वजह से गरीब आदमी अपने बजट के हिसाब से ही खरीद पाता है। मेवात में सब्जी और फलों की मंडी ना होने कि वजह से यहां के दुकानदारों को छोटे-छोटे आडतियों पर ही निर्भर रहना पडता है। ये आदती दिल्ली कि आजादपुर मंडी से सामान लाकर दुकानदारों को सप्लाई करते हैं। जिसकी वजह से ये मन माफिक दाम वसूलते हैं। मेवात में 15 पहले और आज के भावों की तुलना करने पर मंहगाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्यों-ज्यों ईद नजदीक आऐगी मंहगाई और बढेगी।
मेवात में सब्जियों के भाव :
सब्जी का नाम आज के भाव 15 दिन पहले के भाव
आलू 15 रूपये 15 रूपये
टमाटर 20 रूपये 15 रूपये
हरिमर्च 30 रूपये 25 रूपये
भिंडी 25 रूपये 20 रूपये
पालक 20 रूपये 10 रूपये
बैंगन 30 रूपये 20 रूपये
अरबी 40 रूपये 35 रूपये
गवार फली 40 रूपये 30 रूपये
प्याज 15 रूपये 10 रूपये
लहसुन 50 रूपये 30 रूपये
गोभी 60 रूपये 50 रूपये
घीया 20 रूपये 10 रूपये
करेला 30 रूपये 20 रूपये
शिमला मिर्च 40 रूपये 60 रूपये
कच्चे आम(केरी) 40 रूपये 30 रूपये
———————————————————————————————–
मेवात में फलों के दाम
मेवात जिला में अभी आम, अनार, सेब, केला, पपीता और नास ही मौजूद हैं फिलहाल मेवात में खजूर, खरबूजा, तरबूज और लीची जैसे फल बाजार में बहुत ही कम हैं लेकिन रोजों से ये फल उप्लबंध हो जाऐगें।
फल का नाम आज के भाव 15 दिन पहले के भाव
आम (सफेदा) 40-50 रूपये 35-40 रूपये
आम (दशहेरी) 90 रूपये बाजार में नहीं था
अनार 90 रूपये 80 रूपये
सेब 200 रूपये 140 रूपये
केला 30 रूपये 25 रूपये
आलू बुखारा 50 रूपये 40 रूपये
पपीता 40 रूपये 30 रूपये
चीकू 60 रूपये 50 रूपये
खजूर 90 रूपये 80 रूपये
तरबूज 12 रूपये 09 रूपये
खरबूजा 25 रूपये 20 रूपये
अंगूर 80 रूपये 60 रूपये