चाइना लाइट एंड पावर कम्पनी झज्जर में करेगी 500 करोड़ का निवेश

Font Size

अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का दिया हरियाणा सरकार को प्रस्ताव 

हांगकांग के 100 से अधिक प्रतिनिधियों से मुखातिव हुए सीएम मनोहर लाल  

चण्डीगढ़, 24 मई: चाइना लाइट एंड पावर ने जहां झज्जर में 500 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने में हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है, वहीं यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज, कैरियर, एवरस्टोन लॉजिस्टिक्स और सिस्को जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट सिटीज़ के विकास एवं टिकाऊ समाधान तथा कौशल विकास केंद्र स्थापित करने जैसे क्षेत्रों में निवेश करने में गहरी रूचि दिखाई है।
हरियाणा को पसंदीदा निवेश गंतव्य स्थल के रूप में प्रस्तुत करने के लिए नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष ये प्रस्ताव तब किए गए जब उन्होंने आज हांगकांग में और गत रात्रि सिंगापुर में उद्योग के प्रमुखों और अग्रणी निवेशकों के साथ सीधे बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर से हांगकांग पहुंच गया है।
चाइना लाइट एंड पावर के एक वरिष्ठ स्तरीय दल, जिसमें सीईओ रिचर्ड लेंकेस्टर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री गेर्ट पीटर्स और प्रबंध निदेशक भारत श्री राजीव मिश्रा शामिल थे, ने आज प्रात: हांगकांग में मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ झज्जर में अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि परियोजनाओं की स्थापना के लिए राज्य में गैर-कृषि योग्य भूमि के उपयोग का एक सुनहरा अवसर उनकी प्रतीक्षा कर रहा है।
यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज की एक टीम ने मुख्यमंत्री से भेंट की और सुरक्षा एवं नियंत्रण के निर्माण के संबंध में स्मार्ट सिटीज एवं टिकाऊ समाधान विकसित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की। कैरियर ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के साथ संयुक्त रूप से हरियाणा में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया।
एक उच्च स्तरीय कैरियर टीम ने कहा कि हरियाणा में उनकी मौजूदा सुविधा के विस्तार पर कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। बैठक में श्री एरिक चू, कार्यकारी महाप्रबंधक, एचवीएसी, हांगकांग और मकाओ; श्री गैरी चुक, निदेशक, बिल्डिंग कंट्रोलज एण्ड इंटिग्रेटिड सोल्यूशनज, एचएमटीजी और श्रीपॉल तसुई, महाप्रबंधक सस्टेनेबिल्टी सोल्यूशनज, कैरियर हांगकांग ने भाग लिया।
तत्पश्चात, मुख्यमंत्री ने हांगकांग में इन्वेस्ट हरियाणा रोड शो में उद्योगों के प्रमुखों और अग्रणी निवेशकों को संबोधित किया। इसमें हांगकांग के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से अधिकतर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र से थे।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और समर्पित रिलेश्नशिप मैनेजरों की नियुक्ति, कारोबार की सहूलियत और कारोबार अनुकूल परिवेश उपलब्ध करवाकर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सुविधा एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
जिन प्रमुख क्षेत्रों में भारी निवेश की संभावना है, उनमें कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा, परिवहन, स्मार्ट सिटीज, अक्षय ऊर्जा आदि शामिल थे। बाद में, उद्योग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल ने एक प्रस्तुतीकरण दिया और ऐसी विश्वसनीय परियोजनाओं पर विवरण सांझा किए जिनमें निवेश करने पर अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने ग्लोबल सिटी, गुडग़ांव मानेसर बावल के बीच एमआरटीएस, लॉजिस्टिक्स हब, एविएशन हब, केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ वैश्विक आर्थिक कॉरिडोर, स्मार्ट सिटी गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल जैसी परियोजनाओं पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किए।
बैठकों तथा इन्वेस्ट हरियाणा रोड शो के दौरान उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल और एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. राजा शेखर वुंडरू सहित प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
सिंगापुर का अपना दौरा सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद प्रतिनिधिमंडल गत रात्रि हांगकांग पहुंचा। आगमन पर, हवाई अड्डे पर हांगकांग में भारत के कॉन्सल जनरल द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इससे पूर्व, हांगकांग जाने से पहले  मनोहर लाल ने एवरस्टोन लॉजिस्टिक्स और सिस्को के साथ बैठकें की।
एवरस्टोन लॉजिस्टिक्स ने राज्य की क्षमता को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के विकास में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई। सिस्को ने हरियाणा के स्मार्ट सिटीज़ के विकास में स्वयं को जोडऩे में रुचि दिखाई।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page