पहलू हत्याकांड: गांव जयसिंहपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित

Font Size

: अखिल भारतीय किसान सभा ने की पीडितों की सहायता

: पहलू के परिवार को 10 लाख, घायल अजमत को 4 लाख और घायल रफीक को एक लाख की सहायता 

: इससे पहले किसान सभा पहलू को तीन लाख और 50 हजार घायल अजमत को दे चुकी है

 

यूनुस अलवी

 
मेवात:    अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से बुधवार को पहलू के गांव जयसिंहपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मृतक पहलू के परिवार को दस लाख, घायल अजमत को चार लाख और अन्य घायल रफीक को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता पीडित परिवारों को भेंट की जाएगी। किसान सभा ने यह आर्थिक सहायतार्थ राशी देश के सैंकडों जिलों से ऐकित्र की है। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरा राम, पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह और कामरेड कृष्ण कुमार सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
   इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुऐ पूर्व संासद हन्नान मोल्लाह और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रय अध्यक्ष  अमरा राम ने कहा कि राजस्थान मे जो हत्या की गई है वह अकेले पहलू की हत्या नहीं है बल्कि देश के एक किसान की हत्या है। आरएसएस, बजरंग दल और फर्जी गोरक्षकों की वजह से आज देश का किसान ही नहीं बल्कि आम नागरिक गाय पाले से डर रहा है। गोरक्षा के नाम पर आये दिन लोगों की हत्याऐं की जा रही है। देश और प्रदेश की सरकारों ने ऐसे गुंडों को खुली छुट दे रखी है। उन्होने कहा की अपने आप को गोभक्त कहने वालों के घरों में एक भी गाय नहीं मिलेगी जबकी मेवात ही नहीं देश के अधिक्तर मुसलमानों के घरों में गाऐ मिल जाऐगीं। मेवात तो ऐसा इलाका है जहां एक-एक किसान के घर में तीन-तीन सौ गाये मौजूद हैं। उन्होने कहा कि आज अखिल भारतीय किसान सभा पहलू और दूसरे लोगो की सहायता कर रही है इसका मकसद है कि देश का किसान पहलू के परिवार के साथ है। आज देश का किसान एक है। आज गोरक्षा के नाम पर किसानों कि रोजी रोटी छीनी जा रही है।
 
    माकपा के पूर्व राज्य सचिव कामरेड इन्द्रजीत, किसान संघर्ष समिति मेवात के संयोजक अरशाद खान एडवोकेट और मुस्तुफा खान ने बताया कि आज जो सहायतार्थ राशी दी गई है यह देश भर के जिलों से पहले के पीडित परिवार के लिये अखिल भारतीय किसान सभा ने ऐकित्र की है। उन्होने कहा कि मेवात में भी 30 अप्रैल को ऐसा ही प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें मात्र 1920 रूपये जुट पाऐ थे। उन्होने बताया कि आज अखिल भारतीय किसान सभा कि ओर से पहलू कि मां और परिवार को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता की गई है जबकी इससे पहले किसान सभा ने जंतरमंतर पर 3 लाख रूपये पहलू और 50 हजार रूपये घायल अजमत को दिये थे। वहीं आज भी घायल अजमत को 4 लाख रूपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा एक लाख रूपये अन्य घायल रफीक को दिये गये हैं।
 
  आप को बता दें कि गत पहले अप्रैल को राजस्थान के बहरोड कस्बा में घर के लिये दुधारू गायों को अपने गांव जयसिंहपुर लेकर आ रहे पहलू खान, अजमत खान, इरशाद आदि की गोरक्षकों ने जमकर पिटाई कर दी थी जिसमें पहलू कि इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी जबकी अजमत की रीड की हड्डी टूट गई थी। इसके अलावा कई पशुपालक घायल हो गये थे। 
 
   सम्मेलन में अखिल भारतीय  किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अमराराम एवं (पूर्व विधायक), राष्ट्रीय महासचिव एंव पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला, हरियाणा राज्य अध्यक्ष मास्टर शेर सिह, भाकपा राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह, किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक कृष्ण प्रसाद, कामरेड इन्द्रजीत, किसान संघर्ष समिति मेवात के संयोजक अरशाद खान एडवोकेट, मुस्तुफा खान, सीटू नेता कामरेड राजसिंह, भवन निर्माण यूनियन के बनी सिह, माकपा की गुड़गांव जिला सचिव मेजर एस.एल.पजापति आदि भी शामिल होंगे ।

You cannot copy content of this page