अस्पताल में भी असामाजिक तत्व देते रहे जान से मारने की धमकी
कोलंबिया एशिया अस्पताल के पास धमकी देने वालों की रिकॉर्डिंग
पालम विहार थाने में मामला दर्ज लेकिन पुलिस रही निष्क्रिय
19 मई शुक्रवार को कुछ अपराधियों ने किया था लाठियों व लोहे की रॉड से हमला
गुरुग्राम : सेक्टर 22 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के वित्त अफसर तरुण कुमार पाण्डेय अंततः जिन्दगी की जंग हार गए. उन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया था. हमले में उनके दोनों हाथ और दायें पैर में फ्रैक्चर थे . उन्हें इलाज़ के लिए 19 मई शुक्रवार को कोलंबिया एशिया अस्पताल गुरुग्राम में दाखिल कराया गया था. बताया जाता है कि इस घटना की शिकायत कर पालम विहार थाने में एफ. आइ.आर. भी दर्ज कराई गई थी.
उनकी पत्नी के अनुसार इलाज के दौरान उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. अस्पताल प्रबंधन के पास देर रात 12:30 बजे की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है जिसमें उस व्यक्ति की पहचान की जा सकती है. बताया जाता है कि उन्हें फिर दूसरी बार पुलिस के सामने मुहं नहीं खोलने की धमकी दी गयी थी . दूसरी बार की धमकी के भय से उनकी हालत बिगड़ गई और उनको वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, अन्तः 24 मई की सुबह वे ज़िन्दगी की जंग हार गए.