गुडग़ांव, 24 मई (अशोक): अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से बीपीएल कार्ड धारकों की समस्याओं को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कहा गया कि कार्ड धारकों के आधार कार्ड को फरवरी माह से ऑनलाइन किया जा रहा है। जबकि यहां लक्ष्मण विहार के लोगों ने फरवरी से ऑनलाइन करने के लिए संबंधित दस्तावेज दिए हुए हैं। कर्मचारियों द्वारा बार-बार समय दिया जाता है।
गरीब परिवार अपने काम-धंधे छोडक़र विभाग के दर्जनभर चक्कर काट रहे हैं, इसके बाद भी उनका काम पूरा नहीं हो रहा। ऑनलाइन नहीं होने के कारण उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा। समिति की जिला सचिव ऊषा सरोहा ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि कार्यालय में इतनी अधिक भीड़ रहती है कि एक कर्मचारी इतना अधिक काम न हीं कर पा रहा है। अन्य कर्मचारी बंद कमरों में आराम फरमाते हैं। सर्वर डाउन होने की बहाना बनाकर काम करने में लापरवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय में स्टाफ बढ़ाया जाए, पीने के पानी व लोगों के खड़े होने को छाया का इंतजाम किया जाए, कर्मचारियों द्वारा लोगों के साथ व्यवहार ठीक किया जाए, कार्ड या डिपो पर कंप्यूटर आप्रेटर लगाकर ऑनलाइन प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए। इसके अलावा नए राशन कार्ड बनवाए जाएं व डिपो खुलने का समय निश्चित किया जाए।