Font Size
रमजान के पवित्र महिने में 24 घंटे बिजली देने की मांग
यूनुस अलवी
पुन्हाना:पवित्र रमजान माह में पुनहाना और आस-पास के गांव में 24 घंटे बिजली पानी की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर पुन्हाना यूथ कांग्रेस और पुन्हाना के सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर उप मंडल अधिकारी पुनहाना के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि रमजान के पवित्र महीना 27 मई से शुरु होने वाला है मगर बिजली पानी की समस्या पुनहाना व पिनगवा में बरकरार है। बिजली पानी का हाल अगर रमजान में यही रहा तो रोजेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि पिछले साल सरकार रमजान माह के दौरान 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने में असफल रही है जिससे रोजगारों को भारी परेशानी का सामना करना पडा थाा। उन्होने कहा कि सरकार को लोगों के धार्मिक आस्था और भावनाओं का ख्याल रखते हुए रमजान महीने में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए।
इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष नसीम अहमद बंदोली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मकसूद सिकरावा, पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुभान खान, साबिर अली, तौसीफ खान बिसरू सहित काफी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे