दसवीं की परीक्षा में पुन्हाना का मोहित कुमार बना जिला टोपर

Font Size
 

यूनुस अलवी

पुन्हाना: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पुन्हाना उपमंडल के मोहित ने जिला में प्रथम और पुनहाना के ही तौफीक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर मेवात जिला में पुन्हाना और अपने स्कूल का नाम रौशन किया है वहीं तीसरे नंबर पर नगीना खंड के गांव मरोडा निवासी साबिर जिले में तीसरे स्थाप पर रहे हैं।
 
  भले ही इस बार मेवात जिला के सरकारी स्कूलों का दसवीं का रजल्ट बेहतर नहीं रहा हो वहीं जिलो टोप थ्री में तीनो नाम प्राईवेट स्कूलों ने ही बाजी मारी है।
 
मॉड्रन हाई स्कूल पुन्हाना के छात्र मोहित कुमार ने दसवीं की परीक्षा में  478 अंक लेकर जिला मेवात टोपर का खिताब जीता है वहीं एनडीएम सीनियर सैंकेंडरी स्कूल पुदसवीं की परीक्षा में पुन्हाना का मोहित कुमार बना जिला टोपर 2न्हाना के तौफीक ने 477 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकी अनीसा हाई स्कूल मरोडा के छात्र साबिर खान ने 452 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा चौथे नंबर पर पुन्हाना के ही यूटोपियन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र जीशान अहमद ने 455 अंक लेकर पुन्हाना का नाम रौशन किया है।
तीसरे नंबर पर सबीर खान हैं 

You cannot copy content of this page