मेवात के विकास में मील का पत्थर साबित होगा मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज : रहीशा

Font Size
 
यूनुस अलवी
मेवात:
 
हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन रहीशा खान ने कहा है की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज मेवात के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएगा,  जो शिक्षा के जगत में मेवात में एक मील का पत्थर साबित होगा। तालीम की रोशनी से ही मेवात को  रोशन किया जायेगा। मेवात के ऊपर लगे अशिक्षित के कलंक को मिटाकर नये युग की शुरुआत की जायेगी। वोकफबीर्ड द्वारा संचालित मेवात इंजीनियरिग कॉलेज में लड़के और लड़कियों की फीस आधी कर दी है। वक्फ बोर्ड की और से मेवत में केई बेहतरीन स्कूल खोले जाएंगे।
   विधायक हीशा खान ने  कहा कि मेवाती  समाज के पिछडऩे की वजह शिक्षा का अभाव है इसीलिए उन्होंने मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस को बहुत कम कर दिया है, हर वर्ग की  लड़कियों के लिए  फीस मात्र 19750  रूपये कर दी गई है , अलपसंख्यक समुदाय की बच्चियाँ तो पहले ही 25000 रूपये सालाना भारत सरकार से वजीफा दिया जाता है, देखा जाय तो वो फ्री में अब इंजीनियर बन सकती हैं। उन्होंने कहा की अब वो दिन दूर नहीं है जब मेवात की बच्चियाँ लगभग बहुत कम खर्चे में इंजीनियर बन कर अपनी सफलता का झंडा लहराएंगी।
 
मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में अब लड़कों की फीस अब 39600 रूपये सालाना कर दी गई है ताकि मेवात के गरीब से गरीब तबके के बच्चे भी इंजीनियर बन सकें क्यूंकि तालीम के चिराग से ही मेवात का मुस्तकबिल रोशन होगा। कौम, समाज, राज्य व देश की तरक्की के लिए तालीम काफी अहम है। रहीशा खान ने कहा की जब सब पढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। उनका मकसद बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक जगाना है। आज के युग मे शिक्षा के अलावा अन्य कोई तरक्की का साधन नहीं है।
 
   रहीशा खान ने कहा की शिक्षा से ही हर मुकाम को पाना संभव है । शिक्षा ग्रहण कर कोई भी व्यक्ति देश के विकास में भागीदार बन सकता है ।अभिभावक बच्चों को सुखद वातावरण देकर संस्कारवान बनाये । रहीशा खान ने कहा कि शिक्षा का सबको हक है । बच्चों को सुदृढ़ नींव मिल जाये तो उनका भविष्य निश्चित रूप से सफल होगा । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज में नाम रोशन किया जा सकता है, मेवात जैसे क्षेत्र में तो शिक्षा की अति आवश्यकता है ।अब समाज का दायित्व है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे ।
 
हरियाणा के चेयरमैन विधायक रहीसा खान ने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड की ओर से मेवात के बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज खुला हुआ है इसके अलावा पुनहाना और नुहं सहित कई जगह पर वक्फ बोर्ड की ओर से बारहवीं क्लास तक के बेहतरीन स्कूल खोले जाएंगे । उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार और हरियाणा वक्फ बोर्ड मिलकर मेवात को एजुकेशन हब बनाने के लिए कदम बढ़ा रहा है वह दिन दूर नहीं जब मेवात के बच्चे बेहतरीन शिक्षा हांसिल कर देश विदेशों में मेवात का नाम रोशन करेंगे।
 
  उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मेवात के लोगो को शिक्षा के महत्वता को समझना होगा क्यूंकि कोई भी कौम तालीम बिना तरक्की नहीं कर सकती

You cannot copy content of this page