Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: गांव नहेदा में तीसरी कक्षा में पढने वाली नो साल की लडकी कि स्कूल जाते से सडक हादसा में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
गांव नेहदा निवासी 9 साल की अमरा सोमवार को गांव के ही स्कूल में पढने के लिये जा रही थी। जैसे ही वजह स्कूल के नजदीक पहुंची तो एक ट्रक ने उसको टक्कर मारदी जिकसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।