राव नरबीर के आह्वान पर ठेकेदारों ने ली ईमानदारी की शपथ

Font Size

लोक निर्माण मन्त्री का निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने व रिश्वत नहीं देने का आह्वान 

 
गुरुग्राम, 22 मई। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रोत्साहन व अपील के फलस्वरूप आज लोक निर्माण विभाग से जुड़े प्रदेश के सभी ठेकेदारों ने संकल्प लिया कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाएंगे और भ्रष्टाचार कम करने के सरकार के प्रयासों में सहयोग देंगे। राव नरबीर सिंह ने प्रदेश के उनके विभाग से जुड़े सभी ठेकेदारों का आह्वान किया कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाएं और किसी को भी रिश्वत ना दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई रिश्वत मांगे तो उसकी सूचना उनके मोबाइल पर कॉल करके या एसएमएस के द्वारा अवश्य दें। राव नरबीर सिंह ने अपना मोबाइल नंबर भी सभी को बताया और कहा कि प्रात: 8 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक वे इस नंबर पर उपलब्ध रहेंगे। 
लोक निर्माण विभाग से जुड़ी ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स  एसोसिएशन के तत्वावधान में आज एक कार्यक्रम गुरुग्राम के होटल क्राऊन प्लाजा में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से हरियाणा में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) द्वारा करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ साथ निर्माण ठेकेदारों की जायज समस्याओं को दूर करने के उद्द्ेश्य से आयोजित किया गया था जिसमें लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि थे। लगभग ढाई से 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में राव नरबीर सिंह ने सभी ठेकेदारों की समस्याएं रूचि लेकर सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी वैध और जायज समस्याओं को अवश्य हल किया जाएगा। ठेकेदारों ने अपनी समस्याओं के साथ साथ कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट में रहने वाली कमियों को मंत्री के समक्ष उजागर किया। 
अपनी समस्याएं रखते हुए ठेकेदारों ने मंत्री ने क्वालिटी कंट्रोल के मापदंडो में रियायत देने का आग्रह भी किया, जिसे राव नरबीर सिंह ने अस्वीकार कर दिया और कहा कि गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नही किया जाएगा। इन ठेकेदारों ने मंंत्री से कहा कि माल ढोने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगने के कारण उनकी कैरेज कोस्ट बढऩे के आसार हैं, जिसके परिणामस्वरूप  निविदा में दर्शाए गए रेट के अनुसार काम पूरा करने में उन्हे कठिनाई आएगी। इस पर भी राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे ओवरलोडिंग के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जो राशि विभाग में लंबित निर्णयों के कारण फंसी हुई है, उन निर्णयों को जल्द करवाकर उनकी वह राशि निकलवाने में वे मदद कर सकते हैं। 
ऑल हरियाणा कान्टैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन, पैटर्न बलराज कुंडु तथा महासचिव आर के जैन ने मंत्री को 31 बिंदुओं का मांगपत्र सौंपा, जिस पर मंत्री ने कहा कि इनमें से कानूनी रूप से हो सकने वाली वैध तथा जायज मांगो को पूरा किया जाएगा। इस बात का फैसला लोक निर्माण विभाग के तकनीकी सलाहकार विशाल सेठ करेंगे कि कौन सी मांगे जायज हैं अथवा कौन सी नहीं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि ठेकेदारों की समस्याओं का अध्ययन करने के बाद कानूनी रूप से वैध समस्याओं की छंटनी करके जल्द ही अधिकारियों और ठेकेदारों की एक सामुहिक बैठक रखवाई जाएगी ताकि उन समस्याओं का जल्द निपटारा किया जा सके। एसोसिएशन ने निर्माण सदन में अपने लिए कार्यालय की भी मांग की जिस पर सहमति व्यक्त करते हुए राव नरबीर सिंह ने विभाग के तकनीकी सलाहकार को कार्यालय के लिए एक कक्ष की पहचान करने का दायित्व सौंपा। अशोक जैन ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री से सीधे रूबरू होकर सभी ठेकेदारों ने संतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस प्र्रकार से सभी ठेकेदार मंत्री से सीधे मुखातिब हुए हैं। 
 
 
 

You cannot copy content of this page