Font Size
गुरुग्राम, 22 मई: जिला गुरुग्राम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 में जिला स्तरीय ‘योगा ओंलपियाड’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चें आगामी 25 और 26 मई को सोनीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योगा ओंपियाड में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि आज हुई इस प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चें को सोनीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योगा ओंलपियाड में भाग लेंगे जहां नेशनल लेवल योगा ओंलपियाड के लिए चयन होगा।
उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग अंडर-14 में आरआरएसपी स्कूल कन्हैई की दीपिका प्रथम रही, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-4/7 की सुहानी द्वितीय, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-4/7 की ही चंदना तृतीय व राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय कन्हैई की रश्मि चतुर्थ स्थान पर रही। इसी प्रकार बाल वर्ग अंडर-14 में आरआरएसपी स्कूल कन्हैई के विपिन ने प्रथम, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के गौरव ने द्वितीय, आरआरएसपी स्कूल कन्हैई के प्रभात तृतीय व राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के सागर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
अंडर-16 बालिका वर्ग में राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय मांकडौला की पिंकी प्रथम,आरआरएसपी स्कूल कन्हैई की सपना द्वितीय, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय मांकडौला की किर्ती तृतीय और राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 की प्रियंका चतुर्थ स्थान पर रही। इसी प्रकार अंडर-16 बाल वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक के ऋषभ ने पहला, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के करण ने दूसरा, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद के गौरव ने तीसरा व राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के अर्जुन ने चौथा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर उनके साथ जिला योग कोच श्रीमति पूनम बिमरा, डीपीई निधी, पार्वती, पूजा, अजित, दिपा,रामपाल, महेन्द्र सिंह,अनिल,ओमपाल, हरेंद्र,दीपक, धर्मबीर, शारीरिक शिक्षकों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।