“गुरुग्राम मामले के आरोपियों की जानकारी देने वाले को दो लाख ईनाम”

Font Size
चंडीगढ़, 17 मई :  हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा कि गुरुग्राम मामले में दोषियों की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। 
श्री संधू आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गुरुग्राम मामले के संबंध में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जो अभियुक्तों के बारे में जानकारी देगा, उसके लिए 2 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिलेगी। 
 
बी. एस. संधू ने बताया कि ऑपरेशन दूर्गा अब ग्रामीण क्षेत्र में भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्कूलों के आसपास ऑपरेशन दूर्गा चलाया जाएगा जिससे महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा का वातावरण स्थापित हो सके।  
उन्होंने बताया कि नॉर्थ-ईस्ट से डेपुटेशन पर अधिकारी लेने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा जाएगा और इन अधिकारियों को पुलिस स्टेशन में एक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम व फरीदाबाद में रह रहे नार्थ-ईस्ट के लोगों की समस्याएं को सुलझाने के लिए इन नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। 

You cannot copy content of this page