लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ‘समाजवादी परिवार’ में दरार कि खबर जगजाहिर होने के बाद राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलार को पार्टी का महासचिव बना कर सबको चौका दिया है। ऐसा लगता है कि मुलायम ने अखिलेश को उसकी सीमा में रहने का सन्देश दे दिया है.
मुलायम ने अमर सिंह के नाम जारी पत्र में कहा है कि आपको समाजवादी पार्टी का महामंत्री नियुक्त किया जाता है। सपा मुखिया ने आशा जतायी है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव के बीच हाल में हई वर्चास्वा कि लड़ाई को उकसाने का आरोप अमर सिंह पर लगाया गया था.
अखिलेश ने साफ कहा था कि सारा झगड़ा एक ‘बाहरी’ व्यक्ति की वजह से हुआ है।
ऐसा लगा रहा था कि परिवार में तकरार रोकने के लिये अमर सिंह को पार्टी से साइड कर दिय जायेगा लेकिन मुलायम ने यह निर्णय लेकर सबको यह अंदेश दिया है कि वह अब भी पार्टी के मुखिया हैं. उल्लेखनीय है कि अमर सिंह पूर्व में भी सपा के महासचिव रह चुके हैं।
मुलायम का अमर प्रेम फिर छलका, महासचिव बनाया
Font Size