Font Size
चंडीगढ़, 14 मई : हरियाणा पुलिस ने जिला रोहतक में एक महिला से सामुहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
सोनीपत के उपायुक्त श्री के.मकरंद पांडुरंग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पीडि़त परिवार ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
पीडि़त परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिला सोनीपत के गांव कालुपुर निवासी पीडि़ता के निकट सम्बंधी को 10.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस दु:ख की घड़ी में हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन शोक संतप्त परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।