Font Size
77 वाहन इम्पाउंड किये गए, 115 लोगों को हिरासत में लिया
चंडीगढ़, 14 मई : गुरुग्राम में रात्रि में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर हरियाणा पुलिस ने लगभग 88 चैकिंग प्वांइटस पर 6824 वाहनों की चैकिंग की और क्षेत्र में पैट्रोलिंग पार्टियां भी भेजी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग 443 वाहनों का चालान किया गया तथा 77 वाहन इम्पाउंड किये गए। इसके अलावा, चैकिंग के दौरान दो मामलों में अवैध रूप में लगभग 148 बोतल देशी शराब, 118 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 66 बोतल बियर बरामद की गई। अन्य दो मामलों में पुलिस द्वारा तीन अवैध देसी कट्टा व दो देसी पिस्टल, जबकि एक अन्य मामले में 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध 53 मामले दर्ज किये गए, जबकि चैकिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में 115 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान पैट्रोलिंग पार्टियों द्वारा जिले भर में लगभग 380 सार्वजनिक स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।