Font Size
: डीजल टैंकर सहित चार आरोपी भी काबू
: पाईप लाईनो से चोरी अवैध रूप से बेचते थे डीजल
: गुप्त सूचना के आधार पर दिया वारदात को अंजाम
: फिल्मी अंदाज में आरोपियों ने बैरिकेटस तोडकर भागने का किया था प्रयास
: पुलिस का दावा , दूर तक जुडी है गिरोह की चैन
झज्जर (सोनू धनखड़): झज्जर पुलिस की सीआईए शाखा के हाथ एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तेल चोरी करने वाले एक अंर्तराज्य गिरोह पर शिकंजा कसा है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह डीजल चोरी करके दो टैंकरो में भरकर सोनीपत की तरफ जा रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झज्जर सोनीपत रोड पर नाकेंबदी कर दी। हालाँकि इस गिरोह ने पुलिस द्वारा सडक पर लगाई गई बैरिकटे्स को तोडकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस कडी मशक्कत के बाद बिल्कुल फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुए इस गिरोह को पडकने पर कामयाब हुई है। डीजल से भरे दो टैंकरो सहित पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कि अलग-अलग राज्य से संबध रखते है।
एएसपी शंशाक कुमार के अनुसार इस गिरोह के तार दूर तक फैले हुए है। पुलिस पूरी गंभीरता से इस गिरोह से पुछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी का कहना है कि दोनो टैंकरो में 18 हजार लीटर से ज्यादा डीजल है। जिसे गिरोह के सदस्य अवैध रूप से बेचने की फिराक में थे। पास के ही एक गांव में उनका सौदा तय हो चुका था। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह पाईपलाईनो से तेल चोरी करता है और अवैध रूप से बेचने का काम करता है। जल्द ही इस गिरोह के प्रत्येक सदस्यो को सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।