Font Size
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम लॉन्च किया है। सैमसंग जे7 प्राइम की कीमत 18,790 रुपये है और इसे मार्केट में उपलब्ध कर दिया गया है। कंपनी के गैलेक्सी जे7 प्राइम के साथ नए सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम की कीमत 14,790 रुपये है और इसे सिंतबर महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई है।
इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार है :
- इसका डिस्प्ले 5.50′ का है।
- फ्रंट कैमरा 8 MP का है जबकि रियर कैमरा 13 MP का है।
- एंड्राइड 6.0 है।
- 3300 Mah की बैटरी।
- 1080×1920 पिक्सल का रेसोलुशन।
- 3 Gb RAM तथा 16 Gb ROM है।
- प्रोसेसर 1.6 गीगाहर्टज।
लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी के लिए हमारा फेसबुक पेज like करें :-www.facebook.com/thepublicworld