गुडग़ांव गांव में कूड़े के ढेर में आग से पर्यावरण को नुकसान

Font Size

गुरुग्राम, 10 मई (अशोक): शीतला माता मंदीर के पास गुडग़ांव गांव  में बहुत बड़े कूड़े के ढेर में लगभग 10 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी, इससे आसपास के क्षेत्र में घना धुआं छा गया व बदबू फैल गयी।

शीतला माता मन्दिर के नजदीक बहुत सारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों के द्वारा हर रोज यहां पर कूड़ा फेंका जाता है। इस संबंध पहले भी नगर निगम को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग नगर निगम को शिकायत करके थक चुके हैं। मंथन जन सेवा समिति हरियाणा की ओर से बताया गया कि इस कूड़े में लगाई गई आग के कारण वातावरण दूषित हुआ और लोगों को परेशानी हुई। समिति की ओर से नगर निगम से मांग की गई है कि माता मंदिर के निकट कूड़े के ढेरों को तुरंत प्रभाव से साफ कराया जाए। अगर एेसा नहीं किया गया तो इसकी शिकायत सीएम विंडो पर की जाएगी कि किस तरह से प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को यहां पलीता लगाया जा रहा है।

You cannot copy content of this page