बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मजदूरों का शोषण: अनिल पंवार

Font Size

गुरुग्राम 10 मई (अशोक): श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने वाली श्रमिक यूनियन एटक ने बुधवार को रोहतक के आईएमटी में आईसिन आटोमोटिव कम्पनी के मजदूरों के चल रहे धरने का समर्थन किया।

इस धरने पर हरियाणा एटक के उप महासचिव कामरेड अनिल पंवार पहुंचे। उन्होंने कहा कि मजदूरों पर हो रहे शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न हीं किया जाएगा। आईसिन आटोमोटिव के मजदूरों की आवाज को पूरे हरियाणा में उठाया जाएगा। जिस तरीके से गर्मी के मौसम में यहां मजदूर बाहर बैठे हैं, प्रशासन टेंट तक नहीं लगाने दे रहा, इससे साफ है कि श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है। श्रम विभाग और प्रशासन की प्रबंधकों से मिलीभगत की बू आ रही है। धरने को कामरेड दीपक मुंजाल किरूयु, कामरेड अजय कुमार महासचिव एटक रेवाड़ी, कामरेड राजू चौहान, कामरेड चंद्र हंस हेमा यूनियन ने भी संबोधित किया।

You cannot copy content of this page