गुरुग्राम , 10 मई (अशोक): इंटरनेशनल अल्टीमेट फाइटिंग इंडिया लीग (यूएफआई मार्शल) मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में किक बॉक्सिंग स्पर्धा में खिलाड़ी विकास लास्कर ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। इस पदक के जीतने पर विकास को खेल जगत से जुड़े लोगों व खिलाडिय़ों ने बधाई देते हुए भव्य स्वागत भी किया।
हाल ही में यह चैंपियनशिप दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की गई। इसमें गुरुग्राम के विकास लास्कर ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए चैंपियनशिप में भाग लिया। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल दिखाते हुए विकास लास्कर ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को खूब छकाया। आखिर में उसकी जीत हुई। उसने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप से घर लौटे विकास लास्कर का भव्य स्वागत किया गया। विकास ने कहा कि खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाएं दी जाएं तो वे किसी भी बड़ी बाधा को पार कर सकते हैं। चुनिंदा नहीं बड़े पैमाने पर खिलाडिय़ों को सरकार सुविधा दे तो खिलाड़ी बहुत से आगे निकलकर देश में मेडलों का ढेर लगा सकते हैं।