गुरुग्राम सिटी डिवीज़न के 13 फीडरों पर 4 घंटे से अधिक की बिजली कटौती

Font Size

लाइन लोस की हर माह होगी समीक्षा : कार्यकारी अभियंता 

गुरुग्राम : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अधिक लाइन लोस वाले अर्वन फीडरों पर बिजली कटौती जारी है . निगम की बिजली आपूर्ति समय सारणी के अनुसार गुरुग्राम सिटी डिवीज़न के अर्वन 13 फीडरों पर 4 घंटे से अधिक की कटौती की जा रही है. इस सम्बन्ध में बिजली निगम का कार्यकारी अभियंता रंजन राव ने बताया कि न्यू पालम विहार के 13 फीडरों पर २५ प्रतिशत से अधिक लाइन लोस है. इन फीडरों पर निगम के निर्देशानुसार सुधार किया जाएगा. लाइन लोस कम करने के प्रयास के तहत पुराने मीटर बदलने, घर का बहार मीटर लगाने, तारों के स्थान पर केबल लगाने , साथ हो ख़राब व बंद मीटरों को बदलने का कम किया जाएगा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि लाइन लोस कम करने की समीक्षा हर माह की जायेगी और लोस कम होते ही उसी माह पॉवर कट कम हो जायेगी. उनका कहना है कि बोजली निगम उपभोताओं को २४ घंटे बिजली आपूर्ति करने को बचनबद्ध है बशर्ते उन फीडरों का लाइन लोस कम हो जाए.

कार्यकारी अभियंता ने लोगों से अपील की कि बिजली उपभोक्ता चोरी रोकने में सहयोग करें तथा फीडरों के लोस को कम करने के उठाये जा रहे क़दमों में बढ़ा नहीं डालें. कार्यकारी अभियंता ने उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के जिन क्षेत्रों में लाइनलॉसिज 20 प्रतिशत से कम है वहां निगम द्वारा 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और  20 से 25 प्रतिशत तक लाइनलॉसिज़ वाले क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली दी जा रही है। इसी प्रकार, जिन इलाकों में 25 से 35 प्रतिशत तक लाइन लॉसिज है वहां 20 घंटे, 35 से 50 प्रतिशत तक लाइन लॉसिज होने पर 18 घंटे तथा 50 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉसिज वाले क्षेत्रों में लगभग 12 घंटे ही बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा लाइन लॉसिज वाले क्षेत्रों में  दिन में हर दूसरे घंटे बिजली की कटौती की जाएगी।

 

रंजन राव ने कहा कि सिटी डिवीज़न के १३ फीडर जिनमें साईं कुञ्ज , बाबा प्रकास पूरी , न्यू पालम विहार, बजघेरा , धनकोट, दौलताबाद, धनवापुर, धर्मपुर, शेर सिंह विहार, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर,  विष्णु गार्डन तथा मानेसर डिवीज़न के 5 अर्वन फीदर जिन्मने हेली मंदी पटौदी, मोहम्मदपुर, सीही, खेडकी दौला शामिल है , में बिजली कुटी की जा रही है.

 

किन फीडरों पर कितनी बिजली कटौती की जा रही है : 

 

      फीडर                               कटौती का समय

  1. साईं कुञ्ज –   6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से १० बजे सायं

  2.  बाबा प्रकास पूरी – 6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से १० बजे सायं

  3.  न्यू पालम विहार – 6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से १० बजे सायं

  4.  बजघेरा –   ५ से ७ सुबह , १२ से एक बजे दोपहर, ४ से ६ सायं, ७ से १० रात्री

  5.  धनकोट-   6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  6.  दौलताबाद – 6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  7.  जहाजगढ़ –  6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  8.  धर्मपुर –    6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  9.  शेर सिंह विहार – 6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  10.  राजेंद्र पार्क –  6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  11.  सूरत नगर –   6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  12.   विष्णु गार्डन –  6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

  13.   धनवापुर –  6 – 7  सुबह , १२ से २ बजे दोपहर, ७ से ८ बजे सायं

Table of Contents

You cannot copy content of this page