निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में केंद्र सरकार

Font Size

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शीर्ष मंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों की सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की. बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सैन्य प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अलावा कई वरिष्ठ अधिकाजी इस बैठक में मौजूद थे . बैठक में इस हमले से निपटने के विकल्‍पों सहित रणनीति पर चर्चा कि गई. मन जा रहा है कि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्‍तान पर केंद्र सरकार अब निर्णायक कदम उठाने  की तैयारी में है।

सूत्रों का कहना है कि  उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कश्मीर घाटी में मौजूदा जमीनी हालात की जानकारी दी। उल्लेखनीय हैं कि इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं। चर्चा है कि केंद्र सरकार सही समय पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है। पीएम ने पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने की दिशा में सारे प्रयास करने को कहा है.

You cannot copy content of this page