गेंहू की आवक धीमी, उठान कार्य में तेजी : उपायुक्त 

Font Size
 
झज्जर, 29 अप्रैल:सोनू धनखड़:- उपायुक्त आर सी बिढ़ाण ने बताया कि झज्जर जिले की मंडियों में अब तक कुल 140630 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। अब धीरे-धीरे सरकारी खरीद कें द्रों पर गेेंहू की आवक कम हो रही है। खरीद एंजेसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। 29 अप्रैल तक कुल खरीद का लगभग 80 प्रतिशत उठान हो चुका है। 
 
श्री बिढ़ाण ने बताया कि जिले में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 35833 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 34671 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 20597 मीट्रिक टन तथा एफसी आई द्वारा 49359 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले की आसौदा मंडी में 4052 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ मंडी में 2686 मीट्रिक टन, बेरी मंडी में 32804 मीट्रिक टन, छारा मंडी में 12878 मीट्रिक टन, ढ़ाकला मंडी में 11511 मीट्रिक टन, झज्जर मंडी में 33704 मीट्रिक टन, माजरा डी मंडी में 27094 मीट्रिक टन तथा मातनहेल मंडी में 15901 मीट्रिक टन की खरीद हुई है।
 
उपायुक्त बिढ़ाण ने खरीदे हुए गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाने तथा किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए हंै।  जिले की मंडियों से अब तक 112107 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 25741 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 30264 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 18000 मीट्रिक टन तथा एफसीआई द्वारा 38102 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया है। जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा ने बताया कि सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से उठान कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

You cannot copy content of this page