प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि की जाँच के लिए कमिटी गठित : प्रो. रामबिलास

Font Size

बेवजह फीस बढ़ौतरी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

एक सप्ताह में कमिटी देगी रिपोर्ट 

 
चंडीगढ़ , 6 अप्रैल :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री  रामबिलास शर्मा ने बताया कि स्ववित्त पोषित  निजी स्कूलों द्वारा कथित मनमानी फीस वसूली की जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटियां बनाई गई हैं जो कि एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देंगी। इस कमेटी में प्रत्येक जिला के अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला मुख्यालय पर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।
 
श्री शर्मा ने आज यहां स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास,माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक  एस.एस फुलिया उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि किसी भी प्राइवेट स्कूल को मनमाने तरीके से फीस बढ़ौतरी नहीं करने दी जाएगी। कुछ स्कूल संचालक नियमों के विरूद्ध अपनी तरफ से जुराब-जूत्ते,कॉपी उपलब्ध करवाने व ट्रासपोर्ट के नाम पर फीस आदि में बढ़ौतरी कर देते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब विद्यार्थियों के अभिभावकों के हित में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है जो प्राइवेट स्कूलों अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूली करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन स्कूलों की फीस की जांच के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला मुख्यालय पर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। यह कमेटी प्राइवेट स्कूलों की फीस की जांच करके एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। जांच के दौरान अगर किसी स्कूल द्वारा बेवजह फीस बढ़ौतरी किए जाने का मामला संज्ञान में आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्रदेश के स्ववित्त पोषित  निजी स्कूल मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपनी फीस का स्तर गरीब विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा विभागीय नियमों के अनुसार ही रखें।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page