सिरसा में 8 अप्रेल को सीएम मनोहर लाल का खुला दरबार लगेगा

Font Size

31 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

 
चंडीगढ़, 6 अप्रैल :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 अप्रैल को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के ऑडिटोरियम में 75 करोड़ रुपये लागत की 31 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रात: 11:30 बजे खुला दरबार लगा कर लोगों की शिकायतें सुनेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 9 अप्रैल को प्रात: 10 बजे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
 
प्रवक्ता ने बताया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, उनमें 1188.83 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा भवन, 317.33 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नाथुसरी चैपटा बस स्टैंड, 501.18 लाख रुपये की लागत से जीवन नगर स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ, 208 लाख रुपये की लागत से गांव तलवाड़ा खुर्द में नवनिर्मित रेलवे अंडर ब्रीज, 208 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अंडर ब्रीज हनुमानगढ़ सादलपुर रेलवे लाईन 37/4-5 किलोमीटर पर तलवाड़ा झील व ऐलनाबाद के बीच, 212 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित रेलवे अंडर ब्रीज हनुमानगढ सादलपुर रेलवे लाईन 36/4-5 किलोमीटर पर का उद्घाटन करेंगे।
 
इसी प्रकार 238.98 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 33केवी सब स्टेशन बप्पा, 162.28 लाख रुपये की लागत से 33केवी सबस्टेशन चोरमार, 255.22 लाख रुपये की लागत से 33केवी सबस्टेशन गांव ख्योंवाली, 141.59 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सब स्टेशन गांव कुरंगावाली, 227.18 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 33केवी सबस्टेशन गांव मल्लेवाला तथा 263.70 लाख रुपये की लागत से 33केवी सबस्टेशन गांव बाईया का उद्घाटन करेंगे।
 
प्रवक्ता ने बताया कि 125.79 लाख रुपये की लागत से अरनियांवाली व रंगड़ीखेड़ा का लिंकरोड़, 137.70 लाख रुपये की लागत से लिंकरोड़ कागदाना से जोगेवाला, 242.97 लाख रुपये की लागत से गांव भुर्टवाला से जोडऩे हेतु पोहडक़ा व खिनानियां रोड़, 111.32 लाख रुपये की लागत से जीवन नगर से नाईवाला लिंकरोड़, 131.07 लाख रुपये की लागत से लिंकरोड़ सहुवाला प्रथम से खुईयां नेपालपुर, 99.78 लाख रुपये की लागत से मातुवाला से ढूडियांवाली लिंकरोड़ का शिलान्यास करेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि 215.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जल आपूर्ति योजना का विस्तार गांव पोहडक़ां, 118.30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जलआपूर्ति योजना का विस्तार गांव दड़बाकलां, 178 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलघर गांव गिंदडख़ेड़ा, 189.75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलघर गांव मंगालिया, 133.40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलघर गांव रायपुर, 265.15 लाख रुपये की लागत से बनने वाला जलघर गांव फुल्लो, 251.10 लाख रुपये की लागत से गांव रिसालियाखेड़ा में पानी आपूर्ति का विस्तार के लिए, 126.15 लाख रुपये की लागत से गांव जंडवाला बिश्नोईयां पानी आपूर्ति का विस्तार, 193.50 लाख रुपये की लागत से गांव गोरीवाला में जलआपूर्ति का विस्तार, 101.15 लाख रुपये की लागत से गांव काशी का बास में जलआपूर्ति व पंपसैट लगाने हेतु परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
 
 उन्होंने बताया कि 348.66 लाख रुपये की लागत से डबवाली के नागरिक हस्पताल को अपग्रेड करने हेतु, 196.85 लाख रुपये की लागत से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के टैगोर भवन के दूसरे चरण में सेमीनार रूम व क्लास रूम के विस्तार हेतु तथा 386.53 लाख रुपये की लागत से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ब्वायज होस्टल नम्बर एक के विस्तार का शिलान्यास करेंगे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page