स्वच्छ भारत अभियान से देश में आ रही स्वच्छता: परमिंदर कटारिया

Font Size

तत्कालीन डिप्टी मेयर की टीम ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरुक

गुडग़ांव :  मेरा प्यारा गुरुग्राम व संकल्प वैलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 39 में आयोजित स्वच्छता जागरुकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर निगम के तत्कालीन डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। अभियान में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों व आम लोगों के साथ बच्चों ने भी सहयोग किया। अभियान के दौरान परमिंदर कटारिया ने लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण, पौधरोपण, जल संरक्षण के बारे में जागरुक भी किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परमिंदर कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से गुुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा के साथ संपूर्ण देश में स्वच्छता आ रही है। प्रधानमंत्री के इस अभियान की सराहना पूरे विश्व में हो रही है। इसका कारण यह है कि स्वच्छता से स्वच्छ वातावरण मिलता है और इसकी आज सबको जरुरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण को भी संतुलन प्राप्त हो रहा है। इस अभियान से लोगों में काफी जागरुकता आ रही है और हर शहर, गांव और गलियां स्वच्छ हो रही हैं। परमिंदर कटारिया ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छ और साफ-सुथरा वातावरण में रहना जरुरी है। ऐसे में स्वच्छता का काफी महत्व है।

अगर सप्ताह में एक-दो दिन हर व्यक्ति समाजिक दायित्व को पूरा करते हुए अपने घर और आसपास सफाई रखने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए तो शहर हर समय स्वच्छ और साफ-सुथरा रहेगा और इसका लाभ सभी लोगों को प्राप्त होगा। हम साफ-सुथरे स्वच्छ वातावरण में रहे सकेंगे। डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने अभियान में शमिल बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे स्वयं स्वच्छता रखने के साथ अपने परिवार और पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जानकारी दें। परमिंदर कटारिया ने सभी को स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। अभियान में परमिंदर कटारिया के अलावा मेरा प्यारा गुडग़ांव वैलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट सुमित अरोड़ा, उमेश अरोडा़, समाजसेवी रविन्द्र त्यागी, पंकज धारीवाल, जुगल रैना, नरेन्द्र भारद्वाज व देवेन्द्र गुप्ता ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।

You cannot copy content of this page