फैंसला ना करने पर गांव तुसैनी में दबंगों ने फिर कि दलितों के साथ मारपीट

Font Size

 एक घायल अल-आफिया अस्पताल में भर्ती

 दलितों ने दी गांव छोडने कि धमकी

यूनुस अलवी
मेवात: उपमंडल के गांव तुसैनी में दंबंगों द्वारा एक बार से दलित परिवार के साथ मारपीट व महिला के साथ छेडछाड करने का मामला सामने आया है। करीब एक साल पहले दबंगों ने इनही दलितों के साथ कि गई मारपीट की थी। पीडितो द्वारा पिछले मामले में फैंसले से इंनकार करने पर दबंगों ने रंजीत और उसकी पत्नि के साथ जमकर मारपीट कि है। फिलहाल घायल रंजीत का मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुन्हाना थाने में कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनको सुरक्षा दिये जाने की मांग की है। 
 
    तुसैनी गांव से दलित रणजीत पुत्र हरिकिसन ने बताया कि 29 अप्रैल 2016 को गांव के ही दबंगों ने उसकी मां चंद्रवति और भाभी रामवति के साथ मारपीट कि और जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन पुलिस ने राजनेतिक दवाब के चलते करीब 6 आरोपियों को कैस से निकाल दिया था। जिसकी वजह से आरोपियों के होंसले बुलंद हैं। इस फैंसले के लिये आरेपी कई बार गाली गलौंच कर चुके हैं तथा जान से मारने कि भी धमकी दे रहे थे। लेकिन उसने इस पर कोई गोर नहीं किया। 
 
  घायल रणजीत ने बताया कि 29 मार्च को गांव में ही मजदूरी कर रहा था। वह घर से जब खाना खाकर अपनी पत्नी कमलेश के साथ वापस काम पर जा रहा था तो सामने से शाद व लुकमान ने हमारे सामने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और मुझे जातिसूचक शब्द कहते हुए पिछला फैसला करने पर जोर दिया जब उसने मना कर दिया तो मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मेरी पत्नी कमलेश मुझे बचाने लगी तो आरोपियों ने मेरी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार व छोडछाड करने लगे। जब मैने इसका विरोध किया तो पीछे खडे युसुफ  और हंसीरा मुझे व मेरी पत्नी कमलेश को मारने लगे। मेरे द्वारा शौर मचाने पर आस-पास खडे  सुरेश व संदीप ने हमें इन लोगों से बचाया। उक्त लोग जाते- जाते हमें गांव से भगाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे कर गए। उन्होंने बताया कि ये लोग दंबंग किस्म के हैं और हम पर गांव को छोडने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिसके लिए हमारे साथ गांव में आए दिन झगडा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि घटना को पांच दिन हो गये है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करना तो दूर उसके ब्यान तक नहीं लिये हैं।
 
मामले को लेकर पीड़ितों द्वारा शिकायत मिली है, जिस पर जांच चल रही है। जांच पूरी होने के साथ ही दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों की पूरी सुरक्षा की जाएगी।
समशेर सिंह, थाना प्रभारी पुन्हाना।   

You cannot copy content of this page