Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: भारतीय जनता पार्टी के मेवात जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि मेवात जिला से भाजपा का एक भी विधायक ना होते हुऐ भी पिछले ढाई साल में करीब 900 करोड रूपये के विकास कार्य कराऐ गये हैं। आने वाले समय में करीब तीन हजार करोड के विकाय कार्य होना संभव है। भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ काम कर रही है। उन्होने कहा कि अब से पहले कि सरकारों ने मेवात में विकास नाम पर लोगों को झूंठे सब्जबाज दिखाऐ हैं।
उन्होने कहा कि कांग्रेस कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मेवात के बडकली चौक पर 11 नंबर 2011 को नगीना-तिजारा रोड को बनाने, तथा नूंह से राजस्थान बोर्डर तक सडक को फौन लेन करने कि घोषणा कि थी। इतना हीं नहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन दोनो वादों कि अपनी जनसभा में दो बार दौहरा चुके थे लेकिन सरकार चली गई पर इन योजनाओं पर काम कभी शुरू नहीं हो सका। उन्होने कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के तिजारों रोड की मंजूरी दे दी है। अलवर रोड को फौर लेन बनाने कि प्रक्रिया चल रही है। बीवां रोड का काम जल्द पूरा होने वाला है। वहीं बिना घोषणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने पुन्हाना को उपमंडल बनाया, पुन्हाना में गर्ल कॉलेज खोला, इसके अलावा पिनगवां और इंडरी को खंड का दर्जा दिया है। उन्होने कहा कि सीएम घोषणाओं पर अमल शुरू हो गया है। जहां कोई छोटी-छोटी हिक्कतें आ रही हैं उनको लोगों और अधिकारियों के साथ बेठकर सुलझाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सीएम ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी घोषणा पूरी नहीं हो जाती तब तक वह कोई नई घोषणा नहीं करेगें। मेवात ही नहीं प्रदेश में विकास कि रफ्तार चल रही है।